क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अपनी आक्रमक बल्लेबाजी और बाउंड्री शॉट के लिए जाने जाते है, इन्होने क्रिकेट के मैदान में ना जाने कितने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाये है और रिकॉर्ड तोड़े भी है. लेकिन इनकी क्रिकेट लाइफ के बारे में तो अधिकांश लोग अच्छे से जानते है, इसलिए आज हम आपको वीरेंद्र सहवाग की निजी लाइफ के बारे में, उनकी लव स्टोरी के बारे में आपको बताने है.
7 साल की उम्र से जानते थे एक दुसरे को:-
दरअसल, वीरेंद्र सहवाग और इनकी पत्नी आरती अहलावत की लव स्टोरी का खुलासा इनकी साली ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. इन्होने बताया की वीरेंद्र सहवाग और आरती ने लव मैरिज की थी. वीरेंद्र सहवाग की साली यानी इनकी पत्नी आरती की बड़ी बहन ने बताया की सहवाग और आरती एक दुसरे को तब से जानते थे जब इनकी उम्र केवल 7 साल के करीब थी. दरअसल हमारी बुआ की शादी सहवाग के कजिन से हुई थी. और इस शादी के बाद सहवाग और हमारी बुआ का रिश्ता देवर भाभी की रिश्ता बन गया था.
मजाक मजाक में कर दिया था प्रोपोज:-
उन्होंने बताया की एक बार साल 2002 में वीरेंद्र सहवाग ने मजाक मजाक में आरती से शादी करने की बात कही, वही आरती भी शादी के लिए एकदम राजी हो गई और हां कर दी, लेकिन इस शादी के लिए दोनों के परिवार वाले ही खिलाफ थे, क्योकि इनकी फॅमिली में क्लोज रिश्तेदारी में शादियाँ नहीं होती थी.
शादी के लिए राजी नहीं फैमिली:-
लेकिन अब वीरू और आरती दोनों एक दुसरे से प्यार करने लगे थे, लेकिन दोनों ने पहले अपनी फैमिली को राजी किये जिसमे वीरू को काफी समय लगा. इसके बाद दोनों के घर वाले इस शादी के लिए मान गये. जिसके बाद इन्होने साल 2004 में शादी कर ली. जिसके बाद आज ये दो बच्चों वेदांत और आर्यवीर के माता पिता है. बता दे की अब इनकी शादी की करीब 17 साल हो चुके है.