इंग्लैंड में था करोड़ो का बिजनेश, भारत आकर गरीबों की मदद करने लगे मटका मैन, वायरल हुई सुपरहीरो की कहानी
आनंद महिंद्रा ट्विटर पर बहुत ही एक्टिव रहते हैं वो कभी कभी कुछ मजेदार कहानियाँ तो कुछ अच्छी और प्रेरणादायक कहानियाँ भी शेयर करते रहते हैं अभी हाल ही में उन्होंने मटका मैंन की कहानी शेयर की थी जो खूब वायरल हो रही है
कुछ दिन पहले आनंद महिंद्रा ने लाखों लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के मिशन पर लगे दिल्ली के एक शख्स, जिनका नाम अलग नटराजन उर्फ ‘मटका मैन’ की थी
नटराजन, जो पंचशील पार्क में रहते हैं और हर दिन अपनी एसयूवी में ड्राइव करते हैं, पूरे दक्षिण दिल्ली में मिट्टी के बर्तनों को पीने के साफ पानी से भरते हैं। उन्होंने अपनी वेबसाइट पर बताया, “मटका मिट्टी का एक भारतीय बर्तन है, जो पारंपरिक रूप से पानी को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मैं गरीब लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए मटके का इस्तेमाल कर रहा हूं”
रिपोर्ट के मुताबिक नटराजन हर सुबह पांच बजे उठकर लगभग 70 से 80 बर्तनों में पानी भरते हैं, जिससे लोग मुफ्त में पी सकते हैं। आनंद महिंद्रा ने दक्षिण दिल्ली के इस शख्स की तारीफ के लिए एक ट्वीट में कहा,
A Superhero that’s more powerful than the entire Marvel stable. MatkaMan. Apparently he was an entrepreneur in England & a cancer conqueror who returned to India to quietly serve the poor. Thank you Sir, for honouring the Bolero by making it a part of your noble work. 🙏🏽 pic.twitter.com/jXVKo048by
— anand mahindra (@anandmahindra) October 24, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही अलग नटराजन की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
A Superhero that’s more powerful than the entire Marvel stable. MatkaMan. Apparently he was an entrepreneur in England & a cancer conqueror who returned to India to quietly serve the poor. Thank you Sir, for honouring the Bolero by making it a part of your noble work
दिल्ली के मटका मैंन अपनी कार से ड्राइव करते हैं और साफ पानी घड़ो में भरकर गरीब जानता तक पहुचाते हैं उन्होंने गरीब लोगों को 24/7 हवा भरने की सुविधा देने के लिए दक्षिण दिल्ली में लगभग 100 साइकिल पंप भी लगाए हैं। इसके अलावा नटराजन कामगार मजदूरों की हफ्ते में दो या तीन बार भोजन उपलब्ध कराने का भी काम करते हैं