इंडियन रेलवे ने शुरू की जयपुर-दिल्ली- पूरी से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल और अन्य डिटेल
कोल्कता में दुर्गा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता हैं इसी वजह से कोल्कता का दुर्गा पूजा दुनिया भर में मसहुर हैं. यहाँ देश के हर कौने कौने से भक्त दुर्गा पूजा में शामिल होने आते हैं ऐसे में अगर आप भी दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता आना चाहते हैं कि आपके लिए यह राहत भरी खबर है।
क्योंकि भारतीय रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-पुरी हावड़ा के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 09 अक्टूबर से 06 नवंबर तक हावड़ा से और 10 अक्टूबर से 07 नवंबर तक पुरी से चलेंगी।
08179/08180 Howrah-Puri-Howrah Weekly Festival Special
08179 हावड़ा-पुरी स्पेशल (Howrah-Puri Special) हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को रात 08.35 बजे छूटेगी जो कि अगले दिन सुबह 06.45 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में 08180 पुरी-हावड़ा स्पेशल प्रत्येक रविवार को पुरी से शाम 07.35 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 03.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
Howrah-New Jalpaiguri special ट्रेन का शेड्यूल
02307 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 24 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच हर बुधवार को हावड़ा से रात 11.55 (23:55) बजे रवाना होकर अगले दिन 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इसी तरह 02308 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 25 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच हर गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:50 बजे छूटेगी और उसी दिन रात 11.05 (23:05) बजे हावड़ा पहुंचेगी।
सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन का शेड्यूल
03751 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से 25 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच हर गुरुवार को सियालदह से रात 11.55 (23:55) बजे रवाना होकर अगले दिन 10:10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। इसी तरह, अगले दिन 03752 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 26 नवंबर (7 ट्रिप) के बीच हर शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 12:50 बजे छूटेगी। जो कि उसी दिन 11.05 (23:05) बजे सियालदह पहुंचेगी।