इस दिव्यांग भिखारी ने जीता मोदी जी का दिल,अब तक बांट चूका है 100 परिवारों को ‘राशन’ और 3500 ‘मास्क
आपने देखा होगा कुछ लोग दूसरों की मदद दिल खोलकर करते हैं. मदद करने के लिए दिल बड़ा होना चाहिए. अगर कोई किसी की मदद करने का इरादा बना ले तो वो मदद करके ही रहता है.
लेकिन आज हम एक ऐसे दिव्यांग भिखारी के बारे में बात करेंगे जो भिखारी होते हुए भी किसी राजा से कम नहीं है इस भिखारी की तारीफ कुढ़ देश के प्रधानमन्त्री मोदी जी भी कर चुके हैं.
पिछले साल मोदी जी ने रेडियो में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में पठानकोट में रहने वाले राजू की तारीफ़ की थी. लॉकडाउन में राजू ने जो काम किया था उससे वहाँ केलोगो के मन में राजू के लिए इज्जत और भी बढ़ गयी थी.
राजू आपको पंजाब के पठानकोट इलाके में भीख मांगता हुआ दिख जाएगा। लॉकडाउन में राजू ने 100 से अधिक गरीब परिवारों को 1 महीने का राशन और करीब 3500 से ज्यादा मास्क बांट चुका है।
राजू पठानकोठ की गलियों में व्हील चेयर पर बैठकर भीख मांगता है राजू को अपना पेट पालने के लिए जितने पैसे की आवश्यकता होती है वह खर्च करता है। बाकी पैसा राजू जरूरतमंद लोगों की मदद करने में खर्च कर देता है.
राजू के तीन भाई और तीन बहनें है। लेकिन 30 साल पहले माता पिता की मृत्यु के बाद दिव्यांग होने के कारण उन्होंने राजू को छोड़ दिया।