उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा विशालकाय पत्थर, एक चमत्कार से बची बाइक सवार की जान..देखिए वीडियो
अपने चमत्कार तो बहुत देखें होंगे लेकिन आज कल ये विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, हर किसी को ये विडियो अवश्य देखना चाहिए. उत्तराखंड में सिर्फ एक चमत्कार की वजह से ही बाइक सवार की जान बच गयी. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये विडियो नैनीताल का बताया जा रहा है. यहाँ पहाड़ से पत्थर गिरा और बस कुछ ही सेंटीमीटर की दूरी से बाइक सवार बच पाया। नैनीताल में कई दिन से लगातार हल्की बूंदा बांदी हो रही है लगातार बारिश की वजह से भूस्खलन हो रहा है जिसकी वजह से पहाड़ से मलबा नदी में गिर रहा था।
इसी बीच पहाड़ी के मलबे से एक मोटा पत्थर पहाड़ी से तेजी से नीचे लुढकता हुआ आता है लेकिन इसी बीच उसके सामने एक बाइक सवार आ जाता है बाइक सवार को इस बात का अंदाजा भई नहीं था कि ऊपर से कुछ गिर रहा है। शुक्र भगवान का कहें या फिर किस्मत का या फिर कुछ और..मोटर साइकिल चालक के ठीक आगे आकर विशालकाय पत्थर गिरता है लेकिन बाइक सवार का बाल भी बांका नहीं होता है।
घटना गरमपानी क्षेत्र में मेंढक पॉइंट की बताई जा रही है। घटना का वीडियो पहाड़ी के सामने बने रिसोर्ट से बनाया गया है।