ऐसे शुरू हुई थी सलमान और संगीता बिजलानी की लव स्टोरी, छप चुके थे शादी के कार्ड लेकिन

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है लेकिन उह्नोने आज तक शादी नही की, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ जैसी कई अभिनेत्रियां इस लिस्ट में शामिल है, लेकिन इनमे से सलमान और संगीता बिजलानी के अफेयर के चर्चे सबसे ज्यादा हुए थे, इन दोनों की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प रही.

उन दिनों सलमान शाहीन जाफरी को डेट कर रहे थे, दूसरी तरफ संगीता बिजलानी और सलमान खान की दोस्ती उस समय हुई थी तभी संगीता बिजलानी का ब्रेकअप हो गया था, इस वजह से वह अपसेट थी, लेकिन दोनों की दोस्ती हो गई और फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, हर जगह दोनों एक साथ नजर आत, इन दोनों के अफेयर के किस्से अखबारों में भी छपे.

उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया दोनों की शादी की तारीख भी तय हो गई थी,कार्ड भी छप चुके थे. एक किताब में यह भी दावा किया गया कि संगीता ने एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने वाली बात की पुष्टि की थी, सलमान ने खुद भी यह कहा था कि उनकी और संगीता की शादी के कार्ड छप चुके थे, लेकिन शादी से 1 महीने पहले ही दोनों के बीच दूरिया गई और दोनों का रिश्ता खत्म हो गया,
खबर आई थी की सलमान सोमी अली को डेट करने लगे, इसी वजह से सलमान और संगीता की शादी टूट गई थी