ऑटो में हैं चार पहिये लेकिन ये शख्स उसको चलाता है 2 पहियों पर, 2 किमी दो पहियों पर चलाकर बना दिया अनोखा रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा अनोखे रिकॉर्ड दर्ज है कोई सबसे लम्बा है तो कोई सबसे छोटा है. किसी के पास सबसे लम्बे बाल है तो किसी के पास सबसे लम्बे नाख़ून हैं लेकिन इंडिया के एक ऑटो ड्राईवर ने अनोखा ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जिसके बारे में हर जानकर हर कोई हैरान है.
अभी हाल ही मैं Guinness World Records के Instagramपेज ने एक विडियो शेयर किया है ये विडियो 2015 का है वायरल विडियो में देखा जा सकता है जगतीश मणि (Jagathish Mani) नाम का एक व्यक्ति अपने तिपहिया वाहन यानि ऑटो को दो पहियों पर 2.2 किमी की दूरी तक चला रहा है.
पेज पर साथ कैप्शन में लिखा है, “एपिक ऑटो-रिक्शा साइड व्हीली. चेन्नई, भारत के ऑटो-रिक्शा चालक (Auto-rickshaw driver) जगतीश एम. मणि ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह रिकॉर्ड हासिल किया जा सकता है, लेकिन … मैं संतुष्ट हूं.”, उन्होंने ऑटो को २ पहिंयो पर चलाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं. उन्होंने 2.2KM ऑटो २ पहिंयो पर चलाया
विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है Instagram पर इस विडियो को अब तक 5 लाख से अधिक बार देका जा चूका है और इस विडियो पर लोग तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं . एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “केवल भारतीय ही ऐसा कर सकते हैं.” दूसरे ने लिखा, “मैं एक राइड लेना चाहता हूं.” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “यह बहुत बढ़िया है.”