कभी बैकग्राउंड डांसर करते थे अभिनेता शाहिद कपूर, करिश्मा ने इस वजह से सेट पर सबके सामने लगाई थी डांट
यह बात तो सबको पता होगी शाहिद कपूर बहुत ही बेहतरीन डांसर है, एक्टर बनने के लिए शाहिद कपूर ने कड़ी मेहनत भी की है वो पहले बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे, जो हीरोइन के पीछे डांस करता है, फिल्म दिल तो पागल है में शाहिद कपूर ने भी काम किया था, वह इस फिल्म में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे.
पड़ी थी डाट
इस फिल्म के गाने दिल ले गयी में शाहिद करिश्मा के पीछे डांस करते हुए दिखाई दिए थे, जो काफी हिट हुआ था, शाहिद ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका डांस स्टेप करिश्मा के साथ मैच नहीं हो पा रहा थ,. इस वजह से उन्हें करिश्मा के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
15 रिटेक लिए थे जिसकी वजह से पड़ी डाट
इस गाने में इस स्टेप को शूट करने के लिए करिश्मा ने 15 रिटेक लिए थे लेकिन शाहिद बार बार गलती कर रहे थे, शाहिद को करिश्मा ने पीछे मुड़कर देखा और कहा कि कौन है जो गलती कर रहा है, करिश्मा के पूछने पर शाहिद बहुत डर गए और उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वो बता सके.
ऐश्वर्या के पीछे भी किया था डांस
शाहिद फिल्म ताल के गाने कहीं आग लगे लग जाए में ऐश्वर्या के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे