काबुल में मां से बिछड़ी मासूम तो तुर्की सैन्य अधिकारियों ने लुटाई ‘ममता’ खुबसूरत तस्वीरें वायरल
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बेकार होते जा रहे हैं, यहाँ के आम नागरिक हर हाल में देश छोडकर भागना चाहते हैं. जिसके चलते काबुल एअरपोर्ट पर काफी भीड़ थी.
देश से जान बचाकर भागने का आलम ये था की एक अफगानी महिला ने अपनी अपने जिगर के टुकड़ों को कंटीले तारों के ऊपर से उस पार फेंक दिया उस माँ को ये उम्मीद थी की वो भी उस पार चली जाएगी लेकिन ऐसा ना हो पाया.

वो फेंके हुए बच्चे तुर्की सैनिको के पास है और उनकी un बच्चो पर प्यार लुटती हुई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

तुर्की सैनिक मां से बिछड़ी दो माह की मासूम की देखभाल करते नजर आए.

तुर्की के सैनिकों की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है

तुर्की सैनिकों द्वारा इन लोगों की पानी और भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

काबुल एयरपोर्ट पर मची उथल-पुथल के बीच दो माह की बच्ची हदिया रहमानी अपनी मां फरिस्ता रहमानी से बिछड़ गई. तुर्की सैनिक इस बच्ची को गोद में उठाकर दुलार करते नजर आए.