अमूमन, क्रिकेट के मैच में जब कोई टीम जीतती है तो उसका सारा क्रेडिट कप्तान को ही दिया जाता है, वही जब टीम हारती है तो भी दोषी भी टीम के कप्तान को ही ठहराया जाता है. क्योकि टीम का कप्तान उस सेनापति की तरह होता है जो अपने सैनिको में जोश, उत्साह और किसी भी हाल में जीतनें का जज्बा भरने का काम करता है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई कप्तान हुए है जिन्हें ना केवल मैदान में खुद उतरकर रन बनाये बल्कि बाकी प्लेयर्स को भी जितने के लिए उत्साहित किया है. इसी के चलते आज हम आपको क्रिकेट के ऐसे कप्तानो के बारे में बताने वाले है, जिन्होंने अपनी कप्तानी का कार्यभार बखूबी संभाला और टीम को कई बार जिताया भी, और यहाँ तक की टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. तो चलिए जानते है..
1. महेंद्र सिंह धोनी
बात महेंद्र सिंह धोनी की करे, तो धोनी ही एक मात्र ऐसे प्लेयर है जिन्होंने ICC के तीनो फोर्मेट पर अपनी विजय हासिल है, चाहे वो टेस्ट मैच हो, T20 हो या फिर वनडे मुकाबला. बता दे की महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए 200 वनडे मैचों की कप्तानी करी जिनमे से उन्होंने 110 पर अपनी जीत बनाई. वही 60 टेस्ट मैच भी खेले जिनमे से उन्होंने केवल 27 पर अपनी जीत दर्ज कराई है. इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 और 2011 में भारत के लिए वनडे वर्ल्डकप जीते और फिर 2013 में चैंपियन ट्रोफी भी अपनी नाम की.
2.स्टीव वा
इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी स्टीव वा का नाम भी शामिल है, बता दे की इन्होने अपने कप्तानी के करियर में 106 वनडे खेले जिनमे 67 पर अपनी जीत दर्ज की, वही 57 टेस्ट मैचों में 41 पर धमाकेदार जीत हासिल की, इसके अलावा स्टीव वा ने 1999 का वर्ल्ड कप पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था.
3.ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ का नाम भी दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानो में गिना जाता है, और ये साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम से आते है. इन्होने अपनी कप्तानी के करियर में 150 वनडे मैचों में 92 पर जीत हासिल की, वही 109 टेस्ट मैचों में 53 टेस्ट सीरीज भी जीती. लेकिन एक ये कप्तान अपनी कप्तानी में अपने देश के लिए वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया.
4 रिंकी पोंटिंग
रिंकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तानो में से एक है, इन्होने भी महेंद्र सिंह धोनी की तरह दो बार वर्ल्डकप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. लोगो का मानना था की जब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान रिंकी पोंटिंग रहे, दुनिया की किसी भी टीम के लिए इन्हें हराना बेहद मुश्किल था. इन्होने अपने क्रिकेट करियर में 230 वनडे मैच खेले जिनमे से 165 पर अपनी जीत हासिल की. वही 77 टेस्ट सीरीज में से इन्होने 48 मैच जीते. बता दे की वनडे में सबसे ज्यादा बार जितने वाले कप्तानो में रिंकी पोंटिंग का नाम शुमार है.
5.स्टीफन फेल्मिग
स्टीफन फेल्मिग, का नाम सबसे ज्यादा वनडे खेलने के मामले में रिंकी पोंटिंग के बाद आता है. स्टीफन फेल्मिग ने अपनी न्यूज़ीलैण्ड टीम को अपनी कप्तानी के दौरान कई मैच जिताया. स्टीफन फेल्मिग 1997 से लेकर 2007 तक टीम के कप्तान रहे. इस दौरान इन्होने करीब 218 मैच खेले जिनमे से इन्होने केवल 98 मैच खेले वही इन्होने 80 टेस्ट मैचों में से 28 मुकाबले अपने नाम किये.