खुले में शौच जाती थी बहुएं तो उन्हें रोकने के लिए सास अनोखा काम, हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर भाग गयी दौड़
जब से मोदी सरकार आई है तब से ही उनका खुले में शौच रोकने पर जोर रहा है और इसके लिए सरकार तरह तरह के कदम भी उठा रही है और इसका असर देखने को भी मिला है. लेकिन भारत के कुछ इलाकों की जनता इस बात पर अम्ल नही कर रही है.
खुले में शौच को रोकने के लिए मोदी सरकार ने गाँवों में मुफ्त शौचालय भी बनवाए हैं जिसे महिलाएं घर से बाहर शौच को ना जाये. अब इसी क्रम में मध्यप्रदेश में एक लौटा दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमे भोपाल जिला प्रशासन ने फंदा गांव में मंगलवार को लोटा दौड़ का आयोजन किया. जिसमें 20 सासों ने भाग लिया और बहुओं के लिए लोटे में पानी भरकर रेस लगाई.
रिपोर्ट के मुताबिक इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शौच को खत्म करने और इसके खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए किया गया था और इस अनूठी दौड़ का नाम ‘लोटा दौड़’ रखा गया था. दौड़ में बहग लेने वाली सास ने बताया की इस ‘इस रेस के जरिए हम अपनी बहुओं से आग्रह करते हैं कि वे खुले में शौच के लिए न जाएं क्योंकि अब हर घर में टायलेट मौजूद है.’
देखें Video:
रिपोर्ट के मुताबिक ये दौड़ राधा प्रजापति, मंजू प्रजापति और अर्पिता प्रजापति द्वारा जीती गई एक अनूठी दौड़ थी इस दौड़ में शामिल होने वाली सभी सास का लक्ष्य अपनी बहुओं को खुले में शौच से जाने से रोकना है. इस दौड़ में सास को हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर करीब 100 मीटर की दौड़ लगानी थी और आखिर में बहुओं के पास पहुंचकर पानी से भरे लोटे को फेंक देना था