गुस्सैल कोबरा ने 3 साल की बच्ची को काटा, मौके पर हो गयी मौत, माँ का रो-रोकर बुरा हाल-Video
ओडिशा के भद्रक जिले के एक छोटे से गांव में एक कोबरा ने 3 साल की बच्ची को काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है। लेकिन कोबरा घर के बगल में बने बिल में चला गया जिसे किसी तरह घरवालों ने उसे एक बर्तन में पकड़कर ऊपर से जाल लगा दी। क्यूंकि बच्ची का परिवार मछुआरा था।
वही कोबरा को पकड़ने गए आरिफ ने बताया की ये बहुत ही जहरीला कोबरा है और वह इसे पकड़कर जंगल में छोड़ देंगे। उन्होंने बताया की ये इतना जहरीला है की बच्ची की 3 घंटे के अंदर ही मौत हो गयी। क्यूंकि यह गांव शहर से काफी है और हॉस्पिटल पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
आरिफ ने आगे बताया की अगर आपको कोई साप बिल में अपने घर के आस- पास दिखे तो तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश करे अंधविश्वास पर भरोसा न करे की ये भगवान् का अवतार है। ये खतरनाक है वो बेहद ही जहरीले है। देखे वीडियो-