घर खरीदने पर ‘फ्री’ मिल रही बीवी, पुलिस भी पहुँची घर…..
घर बेचने के लिए लोग किस हद तक सोच सकते है इसका अंदाज तब चलता है जब वो चीजे इंटरनेट पर वायरल होती है। ऐसे ही एक मामला इंडोनेशिया से सामने आया है। जहाँ एक घर बेचा जा रहा था साथ एक बीवी मुफ्त में देने की बात कही गयी थी।
विज्ञापन में लिखा था की ‘एक मंजिला इमारत है जिसमे दो बेडरूम, दो बाथरूम, एक फिश पॉउंड तथा पार्किंग की जगह शामिल है। लेकिन उसमे गौर से देखने पर पता चल रहा था की अगर आप घर खरीदने के इच्छुक है तो साथ में घर की मालकिन को शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।’
इसके अलावा इमेज में घर के बाहर एक महिला कड़ी नज़र आ रही है। तो चलिए घर के बाहर खड़ी इस महिला के बारे में आपको बताते चले 40 साल की महिला का नाम Wina Lia जो इंडोनेशिया के सलेमन में रहती है और ब्यूटी सैलून चलाती है। इस घर की कीमत लगभग $75,000 डॉलर रखी गयी थी।
Wina का कहना है की वह 2 बच्चो की माँ है और उन्होंने अपना घर अपने दोस्त जो प्रॉपर्टी एजेंट उससे बेचने के लिए कहा था। साथ ही यह भी बताया था की वह एक पति की तलाश में है। लेकिन उन्हें नहीं पता था की उनका विज्ञापन इनटरनेट पर वायरल हो जायेगा।