जंगल में खो गया था हाथी का बच्चा, Forest Officer ने मिलाया माँ से तो खुशी में Officer से लिपट गया, लोग बोले यही तो प्यार है
सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है जो लोगो को बहुत पसंद आता है अभी हाल में एक हाथी के बच्चे की विडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है विडियो में देखा जा सकता है की हठी का बच्चा Forest Officer लिपटा हुआ है.
हुआ ये तमिलनाडु फारेस्ट में एक हाथी का बच्चा अपनी माँ से अलग हो गया था अब फॉरेस्टर्स की एक टीम ने एक हाथी के बच्चे को उसकी मां से सफलतापूर्वक मिलाया, अब उसकी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और ये लोगो को बहुत पसंद आ रहा है
ट्विटर पर ये फोटो आईएफएस अधिकारी परवीन कस्वान ने ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल तस्वीर में देख सकते हैं की तस्वीर में बचाए गए हाथी के बच्चे को अपनी सूंड से एक वन अधिकारी से लिपटे हुए है, जबकि अधिकारी हाथ बांधे खड़ा है.
तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि हाथी का बच्चा अपनी मां से मिलकर कितना खुश है और खुशी को व्यक्त करने के लिए वो वन अधिकारी से लिपट गया.परवीन कस्वान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “प्यार की कोई भाषा नहीं होती. वन अधिकारी को गले लगाता हाथी का बच्चा. टीम ने इस बच्चे को बचाया और उसकी मां के साथ फिर से मिलाया. ”
यहाँ देखे फोटो : https://twitter.com/ParveenKaswan/status/1448649197813567496?
अब तक इस फोटो को 20 हजार से अधिक लाइक मिल चुके है हाथी के बच्चे का प्यार भरा अंदाज़ देखकर हर किसी का दिल पसीज गया, लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं