जब सारा अली खान ने स्कूल में थी ऐसी हैरान करने वाली हरकत, प्रिंसिपल करने वाली थीं सस्पेंड जानकर रह जाओगे हैरान
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, हाल में भी सारा अली खान ने अपने स्कूल का एक किस्सा श्रे किया था जिसमे उन्होंने बताया था की कैसे उनकी एक गलती की वजह से वो स्कूल से सस्पेंड होने वाली थी, सारा ने बॉलीवुड में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया, इसके बाद वह फिल्म सिंबा में भी नजर आई.
इंटरव्यू में किया खुलासा :
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई और अहम खुलासे किये हैं उन्होंने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा शेयर करते हुए सारा ने बताया- मुझे अपने स्कूल का एक किस्सा याद है, जब मैंने क्लास के पंखे की पंखुड़ियों पर गोंद रखी थी और जब पंखा चलता था तो पूरी गोंद क्लास में फैल जाती थी.
इस वजह से मैं लगभग सस्पेंड हो गई थी, क्योंकि मेरी प्रिंसिपल बार-बार मुझसे पूछ रही थी कि मैंने ऐसा क्यों किया. लेकिन मेरे पास कोई जवाब नहीं था. सारा ने इस दौरान यह भी बताया कि स्कूल में स्टारकिड होने पर उन्हें कैसा लगता था. सारा ने बताया कि मेरे माता-पिता कलाकार है. लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी स्टार के घर में पली-बढ़ी.
मेरे पिता हमेशा पढ़ाई करने के लिए बोलते थे. मेरी मां विनम्रता की ध्वजवाहक है. इसीलिए मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी स्टार के परिवार से संबंध रखती हूं.