जानिए ‘बाबा का ढाबा’ कितनी संपत्ति के मालिक हैं कांता प्रसाद
लॉकडाउन के बाद से चर्चा में आये बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद को सभी जानते है लेकिन क्या आप यह जानने की कोशिश की है उनके पास संपत्ति कितनी है अगर नहीं तो आज हम आपको बताएँगे। तो उससे पहले ये जानने की कोशिश करते है कांता प्रसाद को फेमस किसने किया।
बाबा का ढाबा को रातो-रात स्टार बनाने वाले गौरव वासन है लेकिन उन्ही पर कांता प्रसाद ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। यहाँ तक की दिल्ली पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। अब तो भलाई का जमाना ही नहीं रहा। बाबा का ढाबा के मालिक ने गौरव पर आरोप लगाया था की डोनेशन के पैसो में गड़बड़ी की है।
साकेत कोर्ट में जब दिल्ली पुलिस ने स्टेट रिपोर्ट दाखिल की तब पता चला की बाबा के बैंक अकाउंट में 42 लाख रुपए आये थे। हालाँकि अब उनके अकाउंट में 30 से 40 हजार रुपये ही है जो hindiguardian.in अपनी खबर से दावा किया था।
आपको जानकारी के लिए बतादे की डोनेशन के पैसो से बाबा ने एक नया रेस्तरां खोला था लेकिन कोरोना की वजह से बंद करना पड़ा था। अब बाबा वापस अपने पुराने ढाबे पर मौजूद है। खबर यह भी आयी थी की बाबा एक कार और नया घर ख़रीदा है लेकिन सब अफवाह था।