दिल्ली में 48 घंटे के अंदर दूर होगी पानी की किल्लत, सभी झुग्गियों में पहुँचेगा पानी, जानिए पूरा प्लान
दिल्ली के नागरिकों के अच्छी खबर है. अब दिल्ली की किसी भी कालोनी में पानी की किल्लत नही रहेगी. इसके लिए जल बोर्ड ने खासा प्लान तैयार किया है और प्लान को अम्ल में लाने के लिए अधिकारियों को आदेश भी दे दिया गया है.दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की और उससे संबंधित समस्याओं की जानकारी ली।
दिल्ली के रहने वाले नागरिकों को सातों दिन के 24 घंटो पानी की सप्लाई मिलेगी अब पानी की किल्लत से लेकर दूषित पानी की सप्लाई और दूसरी सभी शिकायतों का समाधान 48 घंटों में समाधान किया जायेगा.
इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड ( Delhi Jal Board) के अध्यक्ष एवं जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के साथ जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन राघव चड्ढा मीटिंग में मौजूद रहे. जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के अधिकारियों को आदेश दिया की हर हालत में दिल्ली की जानता को 24 घंटे साफ पानी मुहैया कराया जाये.
जैन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि 48 घंटे से ज्यादा कोई भी शिकायत लंबित न रहे. पानी की आपूर्ति, दूषित सप्लाई या पानी से संबंधित किसी भी शिकायत को 48 घंटे के भीतर हल किया जाना चाहिए. अगर कोई भी शिकायत 48 घंटे में हल नही होती है तो उस अधिकारी पर कर्वायाही की जाएगी.