देश को मज़बूत सरकार चाहिए, मैं तो वापस चाय की दुकान खोल लूंगा, मोदी जी का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल
देश में कोरोना महामारी के आगे स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार नजर आ रही है। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों की मौत हो रही है। देश बुरे हालत से गुजर रहा है मोदी जी को उनके विरोधी उनके एक पुराने ट्वीट पर घेर रहे हैं और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, मोदी जी का ये ट्वीट 2014 में किया था और आज खूब वायरल हो रहा हैं उस समय मोदी जी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में थे। तब उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया था।
2014 का ट्वीट वायरल
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था कि, ‘भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी की बात नहीं है। मैं वापस जाकर चाय का स्टॉल भी खोल सकता हूं। लेकिन देश और पीड़ा नहीं झेल सकता।’ इस ट्वीट को अब निकाल कर लोग कमेंट कर रहे हैं कि अब नरेंद्र मोदी के इस्तीफे का वक्त आ गया है। कुछ दिन पहले ट्विटर पर “नरेंद्र मोदी इस्तीफा दो” ट्रेंड भी कराया था।
कर डाली इस्तेफी की मांग
देश की जनता पर कोरोना की मार पड़ रही है, ना ही अस्पताल खाली हैं और ना ही ओक्सीजन मिल रहा हैं,लोग मोदी जी से इस्तीफा मांग रहे हैं ठाकुर नाम सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इससे अच्छा अवसर आपको नहीं मिलेगा, जल्द से जल्द इस्तीफा दीजिए और नाले की गैस से सिलेंडर भरकर चाय बनाइए।’
यूजर ने दी कई प्रतिक्रिया
‘जन की बात’ नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ये है मोदीजी के काल में देश की जनता की हालत, जिन्होंने मोदीजी को देश का मुखिया बनाया,उन्हीं लोगों को आखिरी देहाग्नि भी सही तरह से नहीं मिल रही है। Crying face!अगर पिछले साल में पूरे देश की आरोग्य व्यवस्था और सही दवाओंकी उपलब्धता की ओर आपने ध्यान दिया होता, तो ये नौबत आती ही नहीं।ये मुखिया की बड़ी गलती है।’
Input : Agency