पहले दूल्हे ने तोड़ा धनुष उसके बाद पहनाई दूल्हन को जयमाला , रामायण की तरह हुई शादी
हमने और अपने रामायण ना जाने कितनी बार देखी होगी और उसमे सबसे यादगार पल जो है वो है शीता माता और राम जी की शादी. क्योंकी सीता माता की शादी धनुष तोड़ने के बाद होनी थी और ये काम हमारे श्री राम जी ने किया था इसलिए ये विवाह सबसे अनोखा माना जाता है.
अब एक ऐसा ही विवाह बिहार के छपरा में में हुआ है यहाँ शादी को अनोखा बनाने के लिए दूल्हे ने पहले राम जी की तरह धनुष-वाण उठाया और उसको थोडा उसके बाद ही दूल्हन को जयमाला पहनाई, इस शादी को देखने के लिए दर्शक बेचैन दिखाई दिए
जैसे ही दूल्हे द्वारा धनुष तोड़ा गया, वैसे ही दुल्हन ने स्टेज पर पहुंचकर उसके गले में वरमाला डाल दी। जिसके बाद फूलों की बरसात की गई और बाद में शादी के अन्य कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुए।
सोशल मीडिया पर इस शादी की चर्चा जोरों पर है क्योंकी ऐसी परम्परा लोगो ने पहली बार सुनी है सबलपुर पूर्वी में हुए ये शादी मुंशी राय के पुत्री प्रियंका कुमारी सारण जिले के छपरा कचहरी के अहमदपुर के धर्मनाथ राय के पुत्र अर्जुन कुमार के साथ संपन्न हुई।