इस बात में कोई शक नहीं की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में क्रिकेट जगत के नंबर 1 बल्लेबाज है. इनका बल्ले से ताबड़तोड़ रन निकल रहे है. इसी वजह से आज पाकिस्तान में इस खिलाडी की तूती बोल रही है. लेकिन इसी बीच मोहम्मद रिजवान ने एक ऐसी गन्दी हरकत कर दी है जिसकी वजह से रिजवान की ना केवल पाकिस्तान में बल्कि पुरे क्रिकेट जगत में फजीहत हो गई है. जी हां, अब इस खिलाडी को सोशल मिडिया पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, कोई भी देश हो उसका अपना एक राष्ट्रीय ध्वज होता है और सभी देशवासी उसका सम्मान करते है. वो देश के नागरिको की शान होता है. लेकिन पाकिस्तानी टीम के मोहम्मद रिजवान शायद इन सब चीजों को भूल गये और अपने ही देश के ध्वज को पैरो से उठाने की कोशिश करने लगे. जी हां, इस एक विडियो इस समय सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है.
इस विडियो में अब देख सकते है मोहम्मद रिजवान अपने फैन्स की टी-शर्ट, हेड कैप और नेशनल फ्लेग पर ऑटोग्राफ दे रही है. तभी आप इस विडियो के अंत में देख सकते है की रिजवान राष्ट्रीय ध्वज को अपने पैर से उठाने की कोशिश करते है. अब जैसे ही रिजवान का ये विडियो वायरल हुआ लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुनाने लगे. और देश के ध्वज का सम्मान कैसे किया जाता है उसकी शिक्षा दुसरे देशो से लेने की सलाह देने लगे.
Mohammad Rizwan raised the flag with his feet#ihaterizwan#countryfirst
.
.
.
.
.
Credit @khelshel pic.twitter.com/AN3LG6L5RD— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) September 27, 2022
बता दे की रिजवान का ये विडियो घरेलु सरजमी पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 7 मैचों की टी -20 सीरीज के किसी एक मैच के बाद का है.