पाकिस्तान में है दिलीप कुमार और राजकुमार का पुश्तैनी घर, अब इतने करोड़ में बिक जाएगा
जैसे कि आप सब जानते ही हैं कि भारतीय अभिनेता दिलीप कुमार और राजकुमार का पुश्तैनी घर पाकिस्तान में है और अब प्रांत की सरकार ने इनको बेचने का फैसला किया है .
इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार और राजकुमार के पुराने घरों को लेकर आयुक्त कार्यालय की और से अधिसूचना भी जारी की गई है.
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन खालिद महमूद ने दोनों अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियों को खारिज कर दिया.
खबरों के मुताबिक प्रांतीय सरकार ने कपूर के आवास की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये और पूरे घर की कीमत 80 लाख तय की गई . आपको बता दें कि इससे पहले कपूर खानदान के पैतृक हवेली की कीमत उनके मालिक ने 20 करोड़ तय की थी अब यह पूरा जिम्मा पुरातत्व खाता को सौंपा गया है और उनके डायरेक्टर ने यह भी बात कही है कि जल्द ही इस मकान को मरम्मत करवाया जाएगा ताकि घर पहले की तरह बन जाए.