पानीपुरी, समोसे, जलेबी को English में क्या कहते हैं, कचौड़ी की अंग्रेजी पता है आपको?
आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड के बिना रहा नही जाता है, शाम के समय शहर के सभी होटल में फ़ास्ट फ़ूड खाने वालों की लाइन लग जाती हैं, इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं पानीपुरी, समोसे, जलेबी, ये तीनों आइटम दुनिया में हर इन्सान के पसंदीदा हैं.
पानीपूरी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और रसभरी जलेबी खाने का मन किसका नही करता इसकी भीनी भीनी खुशबू हर किसी को मदहोश कर देती है ये सभी व्यजन आप खाते तो होंगे लेकिन आपको मालूम है की इन सबको अंग्रेजी में क्या कहते हैं? नही ना चलिए आज हम आपको इनके इल्गिश नाम के बारे में बताते हैं.
पानीपुरी या गोलगप्पे की अंग्रेजी
पानीपूरी पुरे भारत में पसंद है और हर कोई शाम को ठेले पर खड़े होकर खाना पसंद करता हैं क्योंकी इसका आनंद वहीं आता है पानीपुरी को इंग्लिश में Water Balls कहा जाता है. Water मतलब पानी और Balls मतलब पुरी. हो गया न! Water Balls मतलब पानीपुरी.
समोसे की अंग्रेजी
कही भी जाओ और भूख लगे तो झट से समोसा ले लो, 2 समोसे में पेट भर जाता है और पुरे दिन भूख नही लगती और देखा जाये तो समोसा हर किसी का पसंदीदा है मोसे को इंग्लिश में Rissole कहते हैं.
जलेबी की अंग्रेजी
जलेबी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है जलेबी की मीठी मीठी सुगंध हर किसी का मन मोह लेती है बता दें कि जलेबी को इंग्लिश में Rouded Sweet या Funnel Cake कहा जाता
रायता की इंग्लिश क्या होती है?
ये सवाल आपके लिए इस सवाल का जबाब आपको नीचे कमेंट्स बॉक्स में देना हैं, देखते हैं कितने लोग सही जबाब देते हैं, सही जबाब देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा
Image Source: TV9hindi