पिता करते है गार्ड की नौकरी और बेटा बन गया KBC में करोड़पति, IAS बनने का है सपना, माँ को देंगे नया घर गिफ्ट
कहते हैं अगर कुछ करने की काबलियत हो तो क्या कुछ नही किया जा सकता. ऐसे की कठिनाई को पार करके आपने परिवार का सर गर्भ से ऊँचा कर दिखाया साहिल अहिरवार ने. साहिल अहिरवार आने दम और लगन से KBC 13 के करोड़पति बन गए हैं.
साहिल अहिरवार मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के रहने वाले हैं , KBC में साहिल ने १ करोड़ रूपये जीत कर आपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है साहिल एक गरीब परिवार के से हैं और पैसे की कमी से जूझते रहे हैं ये पैसे इनके लिए किस्मत का बड़ा तोहफा है. क्योंकी साहिल के पिता गार्ड की नौकरी करते हैं.
साहिल के पिता मात्र १५ हजार रूपये की नौकरी करते थे और उससे ही उनका घर जैसे तैसे करके चलता था इन्ही पैसो से बचत करके साहिल की पढाई के लिए खर्चा निकलता था साहिल का सपना है कि वह कलेक्टर बने. इसी वजह से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है. 19 साल के साहिल अभी बीए सेकंड इयर के छात्र हैं.
साहिल के पिता नोएडा की एक कंपनी में गार्ड की नौकरी करते हुए अपने परिवार के पालन-पोषण और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं. साहिल सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं. मात्र 19 साल के साहिल ने केबीसी में एक करोड़ रुपये जीतकर अपने परिवार के बुरे दिन दूर कर दिए हैं.
साहिल के पिता बाबू लाल कहते हैं कि साहिल ने पढ़ाई में खूब मेहनत की है. साहिल के पिता ने उनका पूरा गेम देखा. उन्हें इस बार पर गर्व है उनके पिता कहते हैं उनका बेटा एमपी का पहला ऐसा लड़का है जिसने केबीसी में एक करोड़ का इनाम जीता है.