पिता की इस शर्त की वजह से अमिताभ बच्चन को जया बच्चन से करनी पड़ी थी शादी, वजह जानकर रह जाओगे दंग
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी पॉपुलर जोड़ियों में से एक है, लेकिन इनकी प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है, अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पेज पर देखा था और वह उनसे काफी इंप्रेस हो गए थे, यह बात अमिताभ ने खुद बताई थी, आज हम आपको जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे उनकी प्रेम कहानीशुरू हुई और कैसे धीरे धीरे इसको रिश्ते में बदल दिया….
ऐसे ही जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की मुलाकात :
निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी अमिताभ के पास फिल्म गुड्डी की स्क्रिप्ट लेकर आए थे, जिसमे निर्माता ने अमिताभ और के साथ जया बच्चन को कास्ट किया था,जब उनके पास ये फिल्म आई थी तब दोनों बॉलीवुड में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, इन दोनों ने फिल्म गुड्डी के बाद फिल्म एक नजर में एक साथ काम किया. इस फिल्म के दौरान ही दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.
दिल ही दिल हुआ प्यार :
प्रेम कहानी शुरू होने के बाद जया अमिताभ बच्चन को चाहने लगी थी, अमिताभ बच्चन भी उन्हें पसंद करने लगे थे, लेकिन दोनों अपने प्यार का इजहार नहीं करना चाह रहे थे, फिल्म जंजीर की कामयाबी के बाद प्रकाश मेहरा सभी कलाकारों को विदेश यात्रा पर ले जाना चाहते थे, लेकिन अमिताभ और जया साथ नहीं जाना चाहते थे, जब यह बात अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय को पता चली तो उन्होंने एक शर्त रखी.
पिता की अनोखी शर्त :
अमिताभ बच्चन के सामने उनके पिता ने एक शर्त रखी थी उन्होंने कहा अगर अमिताभ को जया के साथ विदेश जाना है तो दोनों को एक दूसरे से शादी करनी होगी, तभी दोनों विदेश जा सकेंगे, इसी वजह से इन दोनों की शादी करवा दी गई, बता दें दोनों की शादी एक मंदिर में गुपचुप तरीके से हुई थी