बचपन का प्यार वाले सहदेव एक बार फिर बड़े ही मजेदार अंदाज में गाया गाना, मचा दी धूम
सहदेव को कौन नही जानता, सहदेव का गाया हुआ गाना बचपन का प्यार मेरा भूल नही जाना रे ने एक समय पर सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया था, बॉलीवुड से लेकर गलियारों तक सहदेव के बोल लोगो की जुवान पर थे बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) गाना गाकर वो लोगों के बीच काफी पॉप्लर हो गए
अब हाल ही में उनका एक विडियो और वायरल हो रहा है जिसमे वो गाना गाते दिख रहे हैं ये विडियो भी लोगो को खूब पसंद आ रहा है इस वीडियो में दिखाया गया है कि सहदेव बड़ी ही खूबसूरत जगह पर बचपन का प्यार गाना गाते हुए डांस स्टेप्स भी कर रहे हैं.
अब अपने इंस्टाग्राम पर सहदेव ने एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह बचपन का प्यार गाना गाते हुए और पूरे जोश में उस पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
यहाँ देखने विडियो https://www.instagram.com/reel/CT4B97rK9ls
Instagramपर पोस्ट विडियो में देखा जा सकता है सहदेव बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं सहदेव टीशर्ट और शॉर्ट्स पहना हुआ है और गाने के साथ साथ डांस मूव भी कर रहे हैं सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सहदेव के इस वीडियो को भी पसंद कर रहे हैं