पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान भारतीय क्रिकेट टीम के एक महान गेंदबाज हुए है, इन्होने अपनी शानदार सिवंग गेंदों से दुनिया के तमाम दिग्गज बल्लेबाजो को धुल चटाई और क्रिकेट में अपना खूब नाम कमाया. इसी के साथ इन्होने दुनियाभर के तमाम क्रिकेट फैंस के दिलो में अपनी एक ख़ास जगह बनाई. लेकिन आपको बता दे की इरफ़ान जितने अच्छे एक गेंदबाज है उससे कही अधिक वो एक अच्छे इंसान भी है.
जी हां, इसका एक ताजा उदाहरण इन्होने हाल में पेश किया है. जिसकी अब जमकर तारीफ की जा रही है. बता दे की ये कहानी हाल ही में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा टेस्ट मैच के दौरान 2 जुलाई की है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे की खबरों को कवर करने के लिए विमल कुमार नाम के भारतीय पत्रकार इंग्लैंड के बर्मिघम में पहुचे है.
Birmingham main Indian restaurant itna mehenga😮 Ab next 2 days fasting 😁 pic.twitter.com/Jn2BHC0qGP
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 2, 2022
वहां पहुचकर जब विमल कुमार खाना खाने के लिए एक इंडियन रेस्टुरेंट में पहुचे तो वो खाने का बिल देखकर घबरा गये. इस बिल में उनके खाने का खर्चा 47.47 पौंड है. भारतीय मुद्रा में लगभग साढ़े 4 हजार रूपये. जिसके बाद उन्होंने उस बिल की एक फोटो अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा की बर्मिघम में भारतीय रेस्टुरेंट इतना महंगा, अब दो दिन तक फ़ास्ट रखना पड़ेगा.
अब जैसे ही इरफ़ान पठान साहब ने उनका ये ट्वीट देखा तब उन्होंने रिप्लाई में पत्रकार से उनका लोकल नंबर माँगा और कहा की मैं तुम्हे घर का बना बढ़िया भारतीय खाना भेजूंगा. इसके बाद पठान साहब ने अपने इस वादे को पूरा किया और पत्रकार को भारतीय खाना भेजा. जिसके बाद पत्रकार ने भी इरफ़ान का शुक्रिया किया.
Baroda wali Roti and Rasmalai in Birmingham 😁🙏 #CricketTwitter #INDvsENG #ENGvIND pic.twitter.com/YQh8YQbl0D
— Vimal कुमार (@Vimalwa) July 3, 2022
बता दे की इरफ़ान पठान को कई बार लोगो की मदद करते हुए देखा गया, उन्होंने कोरोना काल में भी लोगो के घर राशन आदि भिजवाया था. वही, असम बढ़ पीडितो के लिए भी उन्होंने मदद की थी.