बाढ़ में अनोखी शादी : खाना बनाने वाले पतीले में बैठकर Wedding Hall तक पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वायरल विडियो ने मचाया धमाल
लौटे मानसून ने कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से कई राज्यों से डराने वाली विडियो सामने आ रही हैं इसी बीच जहाँ एक तरफ बारिश से लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ एक सुखद विडियो भी देखने को मिली है.
इस भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन की दुखद घटनाओं के बीच एक केरल में एक अनोखी शादी देखने को मिली. रिपोर्ट के मुताबिक थलावडी में एक शादी होनी थी लेकिन भारी बरिश की वजह से बाढ़ का पानी आ गया था जिसकी वजह से दूल्हा दुल्हन मंडप तक नही जा रहे थे.
बाद में किसी ने आईडिया लगाया और कपल को बाढ़ के पानी से भरी सड़कों से जूझते हुए एक बड़े पतीले में बैठ वेडिंग हॉल तक पहुंचे, उनका ये विडियो सोशल मीडिया पर दबाकर वायरल हो रहा है लोग दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यहाँ देखें विडियो : https://twitter.com/ANI/status/1450131698516037634?r
रिपोर्ट के मुताबिक कपल का नाम आकाश और ऐश्वर्या है वायरल विडियो में देखा जा सकता है दूल्हा दुल्हन शादी की पोशाक में एक बड़े पतीले में बैठे है और दो लोग लोग पतीले को बैलेंस करते हुए आगे बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा पानी में चलते हुए कैमरामैन भी दिखाई दे रहा है.