बिना मेकअप ऐसी दिखती है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, पहचानना भी हुआ मुश्किल, वायरल हुई फोटो
टीवी पर आने वाले और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो अनुपमा में काव्या का रोल निभाकर पॉपुलर होने वाली मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा की बिना मेकअप की कुछ ऐसी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इन फोटोज में उनको पहचाना मुश्किल हो रहा है.
मदालसा शर्मा ने इस लूक को पाने के लिए काफी मेहनत की है. उनकी खूबसूरती के आगे अच्छी अच्छी अभिनेत्री नही टिक पाती हैं.उनका इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ी है।
मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है. शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है।

एक इंटरव्यू में मदालसा ने बताया – मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की।

मदालसा सीरियल ‘अनुपमा’ में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं,

मैं काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं। मेरी मां ने कुछ साल पहले मिमोह के साथ एक फिल्म की थी और वही मुलाकत हुई थी.

पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं