बिना हाथ पैर के जन्मा तो माँ बाप ने छोड़ दिया, आज करोड़ो दिलों पर करता है राज
हमे इस संसार में सबकुछ मिल जाये तो भी कुछ ना कुछ चीज की कमी रहती है. हमारी इछाये कभी पूरी नही होती हैं इसी वजह से हम अपने जीवन ने असंतुष्ट रहते है.
लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी है जिन्होंने अपनी इच्छाओ को काबू में कर लिया है और मजे की जिन्दगी जी रहे हैं, ऐसा ही कुछ कर दिखाया आस्ट्रेलिया के एक शख्स है जिसके पास न तो हाथ है और न ही पैर।

यहाँ हम बात कर रहे हैं Nick Vujicic के बारे में. जो आज दुनिया के प्रेरणा बन चुके हैं

निक अपने जन्म के बाद से ही ऐसे है और इसी के चलते उसे खुद की मां ने अपनाने से नकार दिया हांलाकि बाद में उसके माता-पिता ने निक को अपना लिया।

मात्र 23 वर्ष की आयु में एक इंटरनेशनल एनजीओ खोलने को प्रेरित किया जिसका नाम निक ने Life without Limbs रखा और इसी के साथ साल 2007 में निक ने Attitude is Altitude से एक कम्यूनिटी की शुरूआत की

निक अभी चार बच्चों के पिता है। निक अपनी जिंदगी के ऊपर कई किताब भी लिख चुकें है।
