बिहार में कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों की पढ़ाई आज से शुरू, जानिए कहां-कहां चल रही है क्लास
कोरोना की वजह से शिक्षा व्यवस्था एक दम से चरमरा गयी थी, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हो राज्य सरकारों ने अगले आदेश तक स्कूलों को बंद कर दिया था लेकिन अब जैसे ही कोरोना के मामलो में कमी देखने को मिली तो बिहार राज सरकार ने कक्षा एक से 5 वीं तक की पढाई शुरू करने का आदेश दे दिया है.
सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई सोमवार से बिहार दूरदर्शन पर शुरू हो गई। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद व यूनिसेफ दोनों ने मिलकर इस कार्यक्रम की समयसीमा को बनाया है
इस कार्यक्रम के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों की पढ़ाई दोपहर तीन बजकर पांच मिनट से चार बजे तक चली। वहीं, तीसरी से पांचवीं तक की क्लास शाम चार बजतक पांच बजे से पांच बजे तक चली। 10 मई से कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई डीडी बिहार पर चल रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन होने की वजह से और और रिकार्डिंग स्टूडियो के बंद रहने से नये वीडियो नहीं बनाए जा सकते है इसीलिए अधिकतर विडियो पिछले साल की है अभिभावकों से सम्पर्क कर अधिकाधिक नामांकित बच्चों को दूरदर्शन पर लगने वाली इस पाठशाला का लाभ लेने को प्रेरित करें।