बिहार में जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, मार्च तक बनेंगे 778 ग्रामीण सड़कें व 315 पुल
अब बिहार गाँवो की सड़को का निर्माण शुरू होने जा रहा है. जैसे ही बाढ़ का पानी कम होता है वैसे ही बिहार के गाँवों में ग्रामीण सड़को व् पुलों का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. जिससे आने वाले समय में बाढ़ से छुटकारा पाया जा सके.बिहार में 778 ग्रामीण सड़कों और 315 पुलों का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा.
निर्देश केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने करीब 2200 किमी लंबाई में पीएमजीएसवाइ-1 और पीएमजीएसवाइ-2 के तहत इन सड़को और पुलों का निर्माण करने का आदेश दिया है जिन परियोजनाओं का काम 31 मार्च तक पूरा नहीं हो सकेगा उनका काम खुद राज्य सरकारों को करना पड़ेगा.

केंद्र सरकार ने 2020 में इन सभी सड़को और पुलों को बनाने की स्वकृति दे दी थी सूत्रों के अनुसार पीएमजीएसवाइ एक में 510 सड़क और 309 पुलों को बनाने की योजना थी.पीएमजीएसवाइ के पहले और दूसरे चरण में करीब 57 हजार 700 किमी सदके बनाई जानी थी जिसमे से करीब 55 हजार 500 किमी लम्बी सड़के बन चुकी हैं.
सूत्रों के मुताबिक सड़कों का निर्माण शुरू होते ही मजदूरों को रोजगार मिलेगा. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी.