बिहार में जिन अफसरों और कर्मियों ने नही दिया संपति का ब्यौरा, उन पर सख्त कारवाई के आदेश
अब बिहार में काली कमाई करने वाले अफसरों की खैर नही है. बिहार के CM नितीश कुमार जी ने ऐसे भ्रष्ट अफसरों और कर्मियों पर सख्त कारवाई के आदेश दे दिया है जिनकी सम्पति आय से अधिक है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने संपत्ति का ब्योरा छुपाने वाले अफसरों और कर्मियों पर सख्त कारवाई करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश के बाद से सभी विभागों में हड़कम्प मचा हुआ है.
रिपोर्ट में कहा गया है की मुख्य सचिव ने साफ कहा है की यदि कोई भी सरकारी सेवक अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं देते हैं या छुपाते हैं तो उनके खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया जायेगा, एवं उनकी संपति की बारीकी से जांच की जाये एवं साथ ही साथ उनपर सख्त कारवाई भी की जाएगी।
नियमों के मुताबिक हर सरकारी असफर को प्रथम नियुक्ति के समय और उसके बाद हर एक 12 महीनों के अंतराल पर अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा देना पड़ता है लेकिन बिहार के कुछ घुसखोर अफसरों ने ऐसा नही किया और इस नियम का उलंघन कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया हैं।