जाहिर खान, भारतीय क्रिकेट में एक बड़े ख़िलाड़ी रहे है, इन्होने भी अपने समय में भारतीय क्रिकेट फैंस को कई यादगार पल दिए है. जाहिर खान ने अपनी तेज तर्रार और स्विंग गेंदबाजी से कई बड़े रिकॉर्ड कायम किये है. साल 2011 में भारत के वर्ल्डकप जीतने में इनका बड़ा योगदान रहा है. आज हम आपको इनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने वाले है. तो चलिए जानते है इनके बारे…
जाहिर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में हुआ था. इनके पिता का नाम बख्तियार खान और माँ का नाम जाकिया खान था. इनके दो भाई भी है जिनका नाम क्रमशः जीशान खान और अनीश खान है.
इस तस्वीर में जाहिर खान अपनी माँ का साथ है.
बताया जाता है की जाहिर खान क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ रहे थे, लेकिन इनका शौक क्रिकेट ही था, क्रिकेट में रूचि होने के कारण इन्होने अपनी पढाई छोडकर क्रिकेट खेलना शुरू किया और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया. इसके बाद साल 2000 में इन्होने वनडे और टी -20 क्रिकेट में डेब्यू किया.
जाहिर खान ने अपने क्रिकेट कैरियर में 92 टेस्ट मैच खेले, जिनमे 311 विकेट लिए. इसके अलावा 200 ODI मैच खेले इनमे 282 विकेट झटके. इसके बाद 2006 से 2012 तक 17 टी -20 मैच खेले और 17 विकेट झटके. इसके अलावा जाहिर खान ने आईपीएल के 100 मैच खेले जिनमे 102 विकेट झटके.
इनकी पत्नी का नाम सागरिका घाटके है. सागरिका घाटके बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री हुई है. इन्होने ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मो में काम किया है. बता दे सागरिका घाटके और जाहिर खान ने साल 2017 में गुप-चुप तरीके से शादी रचाई थी.
बता जाहिर खान की इस समय नेट वर्थ की करे तो साल 2021 तक इनकी कुल नेट वर्थ 25 मिलियन डॉलर थी. साल की 6 + करोड़ और महीने की 50 लाख +