बॉडीगार्ड शेरा 26 साल से सलमान खान संग रहता है साए की तरह, ऐसे हुई थी बॉलीवुड के दबंग से पहली मुलाकात
आपने देखा होगा सलमान कही भी जाते है तो उनके बॉडीगार्ड शेरा उनके साथ जाते है, आसान शब्दों में कहे तो शेरा उनके साथ साये की तरह रहते है. शेरा आज से नही करीब 26 सालों से सलमान खान के साथ है, कहा जाता है शेरा बॉलीवुड में सबसे महंगा बॉडीगार्ड है
शेरा ने एक साल पहले पहले शेरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने 26 साल के सफर को याद किया था। शेरा ने लिखा था- मालिक.. सलमान खान और मैं पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता चलता है हम कितने समय से साथ हैं… 26 साल का साथ और हमेशा बना रहे।
शेरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- पहली बार सलमान खान से तब मिला था जब मैं विंगफील्ड के शो की सिक्युरिटी संभाल रहा था। विंगफील्ड हॉलीवुड सिंगर हैं और वे इंडिया आईं थी। मैं भाई से दोबारा तब मिला था और तब से आज तक हम साथ हैं

सलमान खान उनके बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया

सलमान खान की बॉडीगार्ड फिल्म उनके बॉडीगार्ड शेरा को समर्पित थी शेरा कहते हैं मुझे हमेशा मेरे मालिक की चिंता रहती है। वह जहां भी जाते हैं मैं भी उनके साथ जाता हूं।

एक पार्टी के दौरान शेरा की मुलाकात सलमान खान और सोहेल खान से हुई।तब सुहेल खान ने सलमान खान को शेरा से मिलवाया था

शेरा ने इंटरव्यू में कहा था- मैं भाईजान के साथ अपनी आखिरी सांस तक रहूंगा। जब तक जिंदा हूं मैं भाईजान के साथ ही रहूंगा

शेरा ने कहा वो मालिक मेरे लिए सबकुछ हैं। वो मेरे भगवान हैं। मालिक जहां जाते हैं मैं उनके साथ होता हूं। मैं उनको एक खरोच तक नहीं आने देता
