बॉलीवुड के इन सितारों ने भागकर की थी शादी, नंबर 2 की कहानी जानकर रह जाओगे हैरान
प्रेम करने वालों को दुनिया की कोई भी ताकत नही रोक सकती. भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर सभी को परिवार वालो की मर्जी से शादी करनी पड़ती है. जिसकी वजह से कपल की मनपंसंद शादी नही हो पाती. अगर प्यार सच्चा है तो दुनिया की कोई ताकत शादी से नही रोक सकती.
ऐसा ही कुछ कर दिखाया बॉलीवुड सितारों ने जिन्होंने घर से भागकर शादी करनी पड़ी. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
- शक्ति कपूर को 19 वर्षीय शिवांगी कोल्हापुरी से प्यार हो गया इन्हें शिवांगी से शादी करने के लिए घर से भागना पड़ा.
2. शम्मी कपूर को “रंगिन राते” के सेट पर गीता बाली से प्यार हो गया था, माँ के डर से इन्होने घर से भागकर शादी की.
3. भाग्यश्री की शादी केवल 21 साल की उम्र में हिमालय दासानी से प्यार करते थे लेकिन घर वाले खुश नही थे तो घर से भागकर शादी की.
4. रीना आमिर खान की पड़ोसी थीं। आमिर खान ने 21 साल की उम्र में रीना को प्रपोज किया था दोनों अलग अलग धर्म के तो घर वाले राजी नही थे फिर दोनों ने घर से भागकर शादी की