भारत की जनता से PM मोदी जी छुपाते आये हैं ये तस्वीरें, अब हुई वायरल
आज के समय में मोदी जी को कौन नही जानता. उन्होंने अपनी लग्न से देश को कई ऐसी जगह लाकर खड़ा कर दिया हैं जहाँ से बड़े बड़े देश को झुकाया जा सकता है. आज मोदी जी की दूसरी सरकार के 2 साल पुरे हो गए हैं.
पिछले सात सालों में मोदी जी से कई ऐसे कठिन फैसले लिए हैं जो कई सालों से लटके हुए थे, जैसे कश्मीर से धारा 370 में बदलाब, राम मन्दिर का निर्माण, नोट बंदी आदि.
वैसे तो आपने देखा होगा ,मोदी जी हिन्दू धर्म और उनके रीतिरिवाज को बड़े अच्छे से निभाते है. मोदी जी ने शुरू में ही राममन्दिर निर्माण की घोषणा कर दी थी. मोदी जी अपने कार्यकाल में लगभग सभी मन्दिरों में गए है. उन्होंने राम मन्दिर के निर्माण की आधारशिला रखी और भी बहुत काम किये
आज हम आपको मोदी जी की कुछ ऐसी तस्वीर दिखने जा रहे हैं जो शायद आपने देखी होंगी. उड़ दौर में मोदी जी आम नागरिक थे.

ये सभी तस्वीरें मोदी जी के उस समय की हैं जब इनको कोई नही जनता था और मोदी जी आम नागरिक हुआ करते थे, तब मोदी जी किसी भी प्रोग्राम में बिना किसी सुरक्षा के चले जाया करते थे.

यह तस्वीरें उस दौर की है जब वह एक आम नागरिक थे और राजनीती और आरएसएस से नए नए जुड़े

लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मोदी जी. यहाँ लाल कृष्ण आडवाणी भाषण दे रहे हैं और मोदी जी उनका माइक पकड़े हुए हैं.
मोदी जी की ये तस्वीर देखकर आपको कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं