भारत के ये 8 खूबसूरत रेलवे स्टेशन जो आपका मन मोह लेंगे, एक बार देखोगे तो देखते रह जाओगे
कही घुमने की बात आये तो हम सबसे पहले सवारी के रूप में ट्रेन को चुनते हैं, इसके दो कारण है एक तो ये आरामदायक है दूसरा सस्ता भी है और देश के कोने कोने तक जाता है. रेल से सफर करना बेहद रोमाचंक होता है.
ये सफर और भी रोचक बन जाता है जब साथ में दोस्त हों या रेट में खुबसूरत चीजे देखने को मिले, ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई रेलवे स्टेशन को बहुत ही आधुनिक और खूबसूरत बनाया हुआ है, जो आपके सफर में चार चाँद लगा देते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ रेलवे स्टेशन के बारे में बताने हा रहे हैं.
1. लवडेव रेलवे स्टेशन तमिलानाडू के उटी में स्थित है, यह खूबसूरती के मामले में नंबर 1 पर आता है.
2.छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन बहुत खुबसूरत है, अधिकतर इसको फिल्मों में देखा जाता है
3. उड़ीसा का कटक रेलवे स्टेशन दिन में तो खूबसूरत होता ही है रात में इसकी खूबसूरती चार गुना बढ़ जाती है
4. लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन को देखने के बाद आप खुद समझ जाएंगे।
5. केरल का सबसे बड़ा स्टेशन होने के साथ-साथ खूबसूरत भी है।
6.हरी वादियों से घिरा दूध सागर रेलवे स्टेशन किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है।
7. जैसलमेर रेलवे स्टेशन पुरानी परम्परा को दर्शाता है. रेलवे स्टेशन को ‘द ज्वेल ऑफ थार’ भी कहा जाता है।
8.हावड़ा रेलवे स्टेशन न केवल भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है और देश का सबसे बड़ा स्टेशन भी है