भारत के सबसे अमीर बाबा जिनके पास है अरबों की संपति, No.1 की संपत्ति हैं 60,000 करोड़ रूपए
आपने देखा होगा अधिकतर बाबा भीख मांगकर गुजारा करते हैं लेकिन भारत में कुछ ऐसे भी बाबा हैं जिनके पास अरबों खरबों की सम्पति हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं जो करोड़ो के मालिक हैं.

8. गुरमीत राम रहीम :डायरेक्टर गुरमीत राम रहीम भारत के अमीर बाबाओं में से एक है देश के अलग-अलग हिस्सों में आश्रम है. इनकी कुल संपत्ति 300 करोड़ रुपए से अधिक है.

7. निर्मल बाबा – निर्मल बाबा की कुल संपत्ति करीब 238 करोड़ रुपए है. निर्मल बाबा के पास हर समस्या का समाधान हैं.

6. मोरारी बापू – मोरारी बापू की सलाना आमदनी करीब 300 करोड़ है.मोरारी बापू सिर्फ रामकथा सुनाते हैं

5. आसाराम बापू – इनकी कुल संपत्ति करीब 10000 करोड़ रुपए है. आसाराम के पास विदेश में कुल 350 आश्रम है

4. श्री श्री रविशंकर – श्री रविशंकर की फार्मेसी और स्वास्थ केंद्र भी हैं जिससे उन्हें मोटी कमाई होती है. उनकी कुल संपत्ति करीब 1000 करोड़ रुपए है.

3.सत्य साईं बाबा – एक आकलन के मुताबिक सत्य साईं बाबा की संपत्ति 40,000 करोड़ हैं. मौत के बाद इनके कमरे से 98 किलो सोना, 11.56 करोड़ की नकदी और 307 किलो चांदी बरामद हुई थी ये भारत के तीसरे अमीर बाबा हैं.

2. बाबा राम देव – पतंजलि विश्वविद्यालय उनकी आय के बड़े स्रोत हैं. बाबा रामदेव की कुल संपत्ति करीब 43,000 करोड़ रुपए है.

1. महर्षि महेश योगी – महर्षि महेश योगी भारत के सबसे अमीर बाबा है और इनकी संपत्ति चौंकाने वाली है. इनकी कुल संपत्ति करीब 60000 करोड़ रुपए थी.