महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चियों को जन्म तो पिता ने कहा, नसीब वालों के घर पैदा होती हैं बेटियाँ, भगवान ने तोहफा दिया
एक कहावत तो आपने सुनी होगी, भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता हैं ऐसा ही कुछ हुआ गाजियाबाद में यहाँ पर एक महिला ने चार बच्चियों को जन्म दिया यह मामला गाजियाबाद जिले के कमला नेहरू नगर का है.प्राथमिक जांच में जच्चा और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि अरोरा ने बताया कि अस्पताल में एक महिला इमरजें’सी में लेबर पेन के कारण भ’र्ती हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद महिला का ऑपरेश’न किया गया, जिसके बाद महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है।
डॉक्टर ने बताया
डॉक्टर ने बताया की महिला और बच्चो को देखभाल करने के लिए एक अलगर से नर्स को नियुक्त किया गया है, जो हर वक्त इन बच्चों और महिला की देखभाल करेगी. अभी तक बच्चे और माँ दोनों स्वस्थ्य हैं और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी.
क्या कहा पिता ने
जब पिता से पूछा गया की चार बच्चों के जन्म पर आपकी क्या राय है तो पिता ने कहा ये मेरे लिए खुशी का दिन है. ये भगवान का मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है और बच्चियाँ मेरे लिए लक्ष्मी हैं. बच्चियों के पिता ने कहा की किस्मत वालों के घर पैदा होती हैं बच्चियाँ और मेरी किस्मत अच्छी थी जो भगवान ने मुझे ये गिफ्ट दिया.
Image And News Source : Bhaskar