महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को दिया जन्म, लोगों ने कहा भगवान का अवतार, देखने के लिए जुट रही लोगों की भीड़
यूपी के मैनपुरी से से अजीब मामला सामने आया हैं यहाँ एक महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को जन्म दिया, जैसे ही ये बात पता चली तो पुरे इलाके में खबर आग की तरह फ़ैल गयी दूर दूर से लोग बच्चे को देखने के लिए आने लगे, लोगों में बच्चों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालाँकि डॉक्टर के मुताबिक बच्चा और जच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं और जल्द ही अस्पताल से दिस्चार्ग कर दिया जायेगा.
मामला मैनपुरी के किशनी तहसील के अंतर्गत गांव गुलारियापुर से जुड़ा है। गाँव की रहने वाली रागिनी पत्नी धर्मेंद्र ने कुसमरा स्थित अस्पताल में तीन सिर वाले बच्चे को जन्म दिया, जैसे ही डॉक्टर्स ने बच्चे की जानकरी परिजनों की दी तो उनके होश उड़ गए.
परिजनों ने बताया सब कुछ सामान्य था रिपोर्ट भी सही थी मवार सुबह अचानक उसको जोर की प्रसव पीड़ा हुई और परिजन उसे कुसमरा स्थिति अस्पताल ले गए, जहां रागनी ने एक बिचित्र बच्चे को जन्म दिया कुछ ही देर में बच्चे को देखने के लिए भीड़ इक्कठा हो गयी.
लोगों ने बताया भगवान का रूप :
बच्चे को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही हैं. कोई भगवान का रूप बता रहा है तो कोई कुछ बता रहा है. लोग बच्चे को देवता मानकर पूजा भी करने लगे हैं
Source : NBT