ये बंदा बना Elon Musk के सर का दर्द, सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ दी बाइक, लोग बोले TESLA का भविष्य संकट में
आप तो जानते ही होंगे Elon Musk और TESLA दुनिया में बहुत मसहूर हैं. Elon Musk दुनिया की सबसे अमीर इन्सना हैं जो और TESLA उनकी कार कम्पनी हैं और इसकी कार की खासियत है की ये बिना ड्राईवर के चलती है और बहुत जल्दी भारत में लांच होने जा रही हैं
लेकिन ये कार भारत में लांच हो उससे पहले Elon Musk के लिए एक बंदा सर दर्द बन गया है, और उसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ये विडियो देखकर लग रहा है Elon Musk को भारत में अपना करोबार करने के लिए काफी चुनौतियों से लड़ना पड़ेगा. उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें भारतीय बाजार में चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
हाल ही वायरल विडियो में देखा जा सकता है एक मोटरसाइकिल बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ रही है और उसके पीछे की सीट पर एक शख्स बड़े आराम से बैठकर सफर का मजा ले रहा है
वीडियो को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा कि एलन मस्क के भारत में “चालक रहित वाहन” लाने के विचार को देश में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.वायरल विडियो में देखा जा सकता है एक आदमी बड़े आराम से मोटरसाइकिल की पीछे की सीट पर बैठा है और बाइक स्पीड में सड़क पर दौड़ रही है.
दूसरी बाइक पर बैठा एक शख्स इस स्टंट को रिकॉर्ड कर रहा है, फिर उससे पूछता है, “यह जादू कैसे किया जाता है? यह क्या जादू है? कौन चला रहा है बाइक, भगवान?” आदमी प्यार में मुस्कुराता है.