ये शख्स था मशहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बीवी का पहला पति है,चलाता है परचून की दुकान, तस्वीर है चौकाने वाली
आज के जमाने में क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कौन नही जानता? बच्चे बच्चे की जुवान पर उनका नाम है और आज वो भारत के लिए खेलते हैं. उन्होंने भारतीय टीम को कई बड़े बड़े मैच जितायें हैं. उनकी बोलिंग के आगे अच्छे अच्छे खिलाड़ी घुटने टेक देते हैं.
शहूर क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं इसी वजह से वो हमेशा चर्चे में भी रहती हैं। उनका नाम है हसीन जहां। आज हम आपको उनके पहले पति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको वो तलाक दे चुकी हैं.
तलाक के बाद ही हसीन जहाँ ने मोहम्मद शमी से शादी की थी तो आइये जानते है आखिर क्यों उन्होंने पहले पति को छोड़ दिया था.
हसीन जहां के पहले शौहर का नाम शेख शैफुद्दीन है और हसीन की उनसे दो बेटियाँ भी हैं । शैफुद्दीन के साथ उनकी शादी साल 2002 में हुई थी। 2010 में दोनों का तलाक हो गया
कहा जाता है शेख शैफुद्दीन एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं.बीरभूम जिले के सूरी बाजार इलाके में हैं इनकी दुकान का नाम बाबु स्टोर हैं.
जब शैफुद्दीन से पूछा गया कि हसीन जहां ने उन्हें क्यों छोड़ा, तो बेहद चौकाने वाला जवाब मिला। उन्होंने बताया कि वह काफी महत्वाकांक्षी महिला है और उसकी इच्छाएँ बहुत ज़्यादा थी। इसलिए मुझे छोड़ दिया.
शैफुद्दीन और हसीन का अब कोई सम्पर्क नही है लेकिन दोनों बेटियाँ अपने अब्बू से बात करती रहती हैं.