ये हैं भारत के 4 सबसे महंगे न्यूज एंकर्स, नंबर 4 कमाता है साल का 10 करोड़
भारत में दिन की शुरुआत टीवी से होती है ओर उसमें भी दुनिया भर की खबरें देखी जाती हैं. भारत में कई बड़े बड़े टीवी चैनल हैं जिनकी टीआरपी सबसे ज़्यादा है.
सबको अपने अपने पसंद के न्यूज़ चैनल देखना पसंद है लेकिन क्या आप जानते हैं जो टीवी पर आकर आपको खबरें बताते हैं उनकी सैलरी कितनी हैं? नही ना तो आज हम आपको भारत के सबसे ज़्यादा सैलरी लेने वाले टीवी ऐंकर के बारे में बताने जा रहे हैं
4.राजदीप सरदेसाई : राजदीप प्रतिमाह लगभग 85 लाख रुपये कमाता है जो लगभग 10 करोड़ प्रति वर्ष है। ये इंडिया टुडे में नौकरी करते हैं
3.सुधीर चौधरी : ये ज़ी न्यूज़ चैनल के मुख्य संपादक और पत्रकार हैं। वह हर महीने 25 लाख रुपये कमाते हैं.
2.श्वेता सिंह : श्वेता आजतक चैनल की न्यूज एंकर और कार्यकारी संपादक हैं। जानकारी के मुताबिक, वह हर महीने 8 से 9 लाख रुपये कमाती है यानी सालाना 1 करोड़ .
1.अंजना ओम कश्यप :ये आजतक चैनल की न्यूज एंकर और पत्रकार हैं। वह हर महीने 8 से 9 लाख कमाती है यानी एक साल में 1 करोड़ रुपये