रातों रात लिए कड़े फैसले, बिहार सरकार के 7 विभागों में ताबड़तोड़ ट्रांसफर, देखें लिस्ट
जून के अधिकरी दिन यानी की 30 जून को बिहार में सरकारी अफसरों के तबादलों की एक्सप्रेस चली, एक ही दिन में 450 से अधिक अधिकारियों के ट्रान्सफर किये गए, ये ट्रान्सफर इतनी तेजी से किये गए की किसी अधिकारी को कानों कान खबर नही मिली, सुबह मिला तो ट्रान्सफर नोटिस.
रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार के सात विभागों में ताबड़तोड़ ट्रांसफर का दौर जारी हैं। इन विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा हैं।
खबर के अनुसार आनेवाले 24 घंटों में और भी कई विभागों की ट्रांसफर-पोस्टिंग किया जा सकता हैं। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। बिहार में बड़े पैमाने पर हो रहे ट्रांसफर से कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हलचल मची हुई हैं।
बिहार के ऐसे 7 विभाग जिनमे तबातोड़ तबादले किये गए.
1 .बिहार शिक्षा विभाग ने 40 डीईओ और डीपीओ का तबादला लिस्ट जारी कर दिया है।
2 .बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने 29 इंजीनियर्स के तबादले की सूची जारी कर दी है।
3 .बिहार परिवहन विभाग ने 455 क्लर्क, 32 प्रोग्रामर, 383 डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी किया हैं।
4 .राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 183 सीओ, 263 BDO, 17 डीसीएलआर और 46 पदाधिकारी का तबादला कर दिया है।
5 .बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने 274 इंजीनियर्स का तबादला कर दिया है। इसको लेकर लिस्ट भी जारी कर दी गई हैं।
6 .बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 82 सप्लाई इंसपेक्टर का ट्रांसफर किया हैं। इसकी लिस्ट जारी की गई हैं।