लखनऊ-दिल्ली के बीच सफर करने वालों की बल्ले बल्ले, लगाये जायंगे इकोनामी एसी क्लास के कोच
अगर आप भी लखनऊ-दिल्ली के बीच ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे आपका सफर काफी आरामदायक हो जायेगा. इकोनामी एसी क्लास के ये कोच बेहद काम दम में यात्रियों को उपलब्ध कराए जायंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली विशेष एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल में इकोनामी एसी क्लास के कोच लगाने का फैसला किया. जिससे अधिक कोच होने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एसी एक्सप्रेस में दस सितंबर से इकोनामी एसी क्लास के कोच लगाए जाएंगे।इसके साथ ही लखनऊ मेल में 15 सितंबर से यह सुविधा उपलब्ध होगी।
अभी तक राजधानी व लंबी दूरी की अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में फस्र्ट एसी, सेकंड एसी व थर्ड एसी कोच लगाए जाते हैं। जल्द ही इन ट्रेनों में भी इकोनामी एसी क्लास के कोच जोड़े जाएंगे।
थर्ड एसी कोच की तरह इसमें एक कंपार्टमेंट में आठ बर्थ होंगे, लेकिन पूरे कोच में यात्रियों की संख्या ज्यादा होगी। थर्ड एसी में 72 यात्री सफर करते हैं। वहीं, इस नई श्रेणी के कोच में 83 यात्री सफर कर सकेंगे।