विश्व का सबसे बड़ा कॉमेडियन, जिसे उसके माता-पिता ने कुछ पैसों में बेच दिया था, बाद में पूरी दुनिया में छा गया
शायद ही आपने शलिट्ज़ी का नाम सुना होगा. शलिट्ज़ी एक आम इन्सान की तरह इस दुनिया में आये थे लेकिन उनके साथ कुछ अजीब से बीमारी भी आई थीं, जिनका इलाज उस जमाने के वैज्ञानिको के पास नही था. इसी वजह से वो आदमी की तरह नही दीखते थे.
शलिट्ज़ी का सर बहुत छोटा था जबकि मुंह बहुत बड़ा था जो की देखने में काफी अजीब लगता था. शलिट्ज़ी का जन्म 1890 में अमेरिका शहर में एक अमीर घर में हुआ था. अब एक अमीर घर में इस तरह के बच्चा पैदा होना इज्जत पर सवाल खड़ा कर रहा था.
तो उनके माता पिता ने अपनी इज्जत बचाने का प्लान बनाया. उन्होंने शलिट्ज़ी को एक सर्कस में बेच दिया था उन्होंने सर्कस में मासूमियत से लोगों को इतना हंसाया की उन्हें विश्व का सबसे बड़ा कॉमेडियन कहां जाने लगा था .
जब उनकी उम्र 20 साल थी तब भी वो 3 साल के बच्चे की तरह सोचते थे वो काफी मासूम थे और उनकी इस मासूमियत ने ही दुनिया का दिल जीत लिया था.
70 की आयु में आखिरकार श्लिट्ज़ी इस दुनिया को अलविदा कह गया। जब उसे दफनाया गया तो उसकी कब्र पर उसका नाम तक नहीं लिखा गया था। 2007 में श्लिट्ज़ी के एक प्रसंशक ने उसकी कब्र पर उसका नाम लिखवाया जिसके बाद वह फिर से खबरों में आ गया।