वैज्ञानिकों के अनुसार ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, शरीर का हर एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट
अपने बॉलीवुड, हॉलीवुड में हर की परी जैसे मॉडल देखि होंगी लेकिन आज हम आपको ऐसी मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं जिसको दुनिया की सबसे खुबसूरत महिला कहा जाता है, ये बात हम नही कह रहे बल्कि वैज्ञानिकों ने साबित की है, उनके मुताबिक ये महिला दुनिया की सबसे खुबसूरत महिला है और शरीर का हर अंग बिलकुल परफेक्ट हाउ.
ये मॉडल ब्रिटिश है और इनका नाम केली ब्रुक है रिसर्च के मुताबिक केली ब्रुक का चेहरा दुनिया में सबसे खुबसूरत चेहरा माना जाता है.वैज्ञानिकों ने बताया केली ब्रुक ना ही मोटी. उनकी लंबाई और शारीरिक अनुपात बिलकुल बराबर है जो की उनको खुबसूरत बनाता है.
केली ब्रुक UK में मॉडलिंग के लिए जानी जाती है केली ब्रुक ने कई शो में भी काम किया है जिसमें स्ट्रिक्टली कम डांसिंग, द नाइटली शो, लूज वीमेन और ब्रिटेन गॉट टैलेंट सीरिज 3 में जज की भूमिका में थी.
केली ब्रुक का नाम 2015-1998 से हर FHM की 100 सेक्सिएस्ट काउंटडाउन में ब्रुक में शामिल रहा है.2005 में FHM की सेक्सिएस्ट ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ का ताज पहनाया गया.
Image Source : Livehindustan