3 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचो की टी-20 सीरीज का आगाज होना है, इसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसकी सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है. वही, आपको बता दे की इस सीरीज में टीम इण्डिया को सूर्यकुमार यादव जैसा एक और विस्फोटक बल्लेबाज मिलने वाला है. यदि कप्तान हार्दिक पांड्या इस खिलाडी को प्लेइंग 11 में मौका दे दे तो ये टीम इण्डिया का सबसे बड़ा हथियार बन सकता है.
जी हां, बता दे की ये खिलाडी साल 2022 में घरेलु क्रिकेट में जमकर बवाल मचा चूका है, इसमें वो शतक, दुहरा शतक सहित एक ओवर में 7 छक्के लगाने का भजी कारनामा कर चूका है. उसी के बाद इस खिलाडी को श्रीलंका के खिलाफ टीम इण्डिया के स्क्वाड में जोड़ा गया है. अब यदि हार्दिक मौका दे दे तो ये खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी तूफ़ान ला सकता है.
लगा चूका है एक ओवर में 7 छक्के:-
ये खिलाडी कोई और नहीं सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड है. ऋतुराज गायकवाड टीम इण्डिया में डेब्यू कर चुकी है. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ इनकी वापसी हुई है. इन्होने घरेलु क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तरप्रदेश टीम के खिलाफ 1 ओवर में 7 छक्के लागाये थे. और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.
अब यदि श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पंड्या मौका दे दे तो ये चौको – छक्को की बौछार कर अकेले खुद के दम पर सीरीज जीता सकते है. इनके पास किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियाँ उड़ाने की कला है. ये सूर्यकुमार यादव की तरह ही मैदान के चारो और शॉट लगाने के लिए जाने जाते है.
भारत के लिए वनडे और टी-20 में कर चूका है डेब्यू:-
बता दे की ऋतुराज गायकवाड ने अभी तक भारत के लिए 9 टी-20 मैच खेले है, इनमे इन्होने 135 रन बनाये है, जबकि इन्हें अभी मात्र 1 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. इस मैच में इन्होने 19 रन बनाये थे. इसी मैच के बाद से इनकी वनडे टीम में वापसी नहीं हुई है. इन्होने अपना आखरी टी-20 मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था. उसका बाद अब इनकी भारत की टी-20 टीम में वापसी हुई है.