ग्रुप ज्वाइन करें और पायें 1000 रूपये जुड़े
1000 रूपये मुफ्त पायें Join Now    

फिलहाल टीम इण्डिया बांग्लादेश के दौरे पर है, इसके बाद टीम इण्डिया श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचो की वनडे और इतने ही मैचो की टी-20 सीरीज खेलेगी. इन दोनों सीरीज के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाने है, यानी इन सीरीजो के लिए श्रीलंका की टीम भारत दौरा करेगा. श्रीलंका का ये भारत दौरा 3 जनवरी से शुरू होगा.

ऐसे में आपको बता दे की श्रीलंका के खिलाफी इन दोनों सीरीज के लिए टीम इण्डिया का चयन अभी चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ही करेगी, क्योकि अभी तक नई चयन समिति का गठन नहीं हुआ है. मिडिया रिपोर्ट्स की माने तो नई चयन समिति के गठन में अभी 1 हफ्ते का समय लग सकता है.

इस सबके बीच BCCI के एक सूत्र ने बताया की, श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों सीरीज में टीम इण्डिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है. वही, इन दोनों सीरीज से के एल राहुल समेत विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाडियों को बाहर बैठाया जा सकता है.

क्योकि जहाँ के एल राहुल पिछले लम्बे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है, तो वही रोहित शर्मा भी चोटिल है. उनके अंगूठे की चोट के बारे में अभी कुछ नहीं कहा सकता. वही, कोहली को भी रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ईशान किशन, संजू सेमसन जैसे बल्लेबाजो की वापसी तय है.

इसके अलावा गेंदबाजों में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे धाकड़ गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों सीरीज में अपना जलवा बिखरते हुए नजर आयेंगे. बता दे की जहाँ अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्डकप के बाद से ही टीम इण्डिया में नजर नहीं आये है, तो वही उमरान मलिक को भी आखरी बार न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ भारतीय टीम में देखा गया था.

Kuldeep Kumar

Journalist from Moradabad. At @News Desk he report, write, view and review Crcicket News. Can be reached at [email protected] with Subject line starting Kuldeep