सदियों पहले हरिद्वार की ‘हर की पौड़ी’ से लेकर ‘नैनीताल की डल झील’ दिखती थीं इतनी खूबसूरत, देखिये कुछ तस्वीरें
गर्मी के मौसम में जब घुमने की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में पहाड़ी यानि उतराखंड इलाका आता है और यहाँ घुमने आये और हरिद्वार एवं नैनीताल ना जाये तो घूमना बेकार हो जाता है.
आज के समय में सैकड़ो की तादाद में लोग घुमने उतराखंड आते हैं और उतराखंड की खुबसूरत बादियो का आनंद लेते हैं लेकिन क्या अपने कभी सोचा है ये उतराखंड सदियों पहले कैसे दीखता था? नही ना तो आज हम आपको उतराखंड से लेकर नैनीताल की कुछ तस्वीरें दिखने जा रहे हैं
1866 में हरिद्वार का ऐसा दीखता था, दूसरी साइड आज हर की पौड़ी है

हरिद्वार में बड का पेड़, कहा जाता है 1860 से ये पेड़ आज तक भी है
Source : oldindianphotos
1860 में हरिद्वार में बना हुआ मन्दिर, इस मन्दिर में आज भी पूजा होती है इसके पास गंगा घाट भी है

1880 में नौनितल में भूस्खल आया था ये तस्वीर उससे पहले की है

नौनितल में भूस्खल के बाद की तस्वीर

1890 में नैनीताल की डल झील, आज के समय में डल झील में बहुत बदलाब हो गया है, उस समय बहुत कम लोग घुमने आते थे
